DUNIYA
य़े दुनिया बेवफा
बेरेहुम दिल हें .
आज इसकी
कल उसकी
इसकी न कोई मंजिल हे .
यह तो सब को नचाती हे
जीवन में बार-बार
आंसू आँखों में लाती हे
कर देती लाचार.
फिर भी समझा न कोई
इसकी टेढ़ी सी चाल
यह तो सबकी हे
और किसी की भी नहीं
जिस ने जीता इसे
वोह दिलो का हे यार!
य़े दुनिया बेवफा
बेरेहुम दिल हें .
आज इसकी
कल उसकी
इसकी न कोई मंजिल हे .
यह तो सब को नचाती हे
जीवन में बार-बार
आंसू आँखों में लाती हे
कर देती लाचार.
फिर भी समझा न कोई
इसकी टेढ़ी सी चाल
यह तो सबकी हे
और किसी की भी नहीं
जिस ने जीता इसे
वोह दिलो का हे यार!