रविवार, 29 दिसंबर 2013

jane ke khabar par kar (knowing about news of death)

लोगो की जानें की खबरे सुन कर
दिल करता है खुद भी चल पढ़े।

चलते फिरते यू ही
मँजिल को चल निकले।

यहाँ तो चंद दिन का मेला हे
जी ले ख़ुशी से
यह भी तो इक झमेला है।

बहुत मन करता है
यह जानने को
कि जाने वालो का कहाँ बसेरा है

आखिर यह एक  पहेली है
जिसको मन ने खेला है
आँखो  से आज भी ओझल है
आने जाने का वेला है।

शनिवार, 7 दिसंबर 2013

bas chalte jao!

बस चलते जाओ !

खालीपन का यह  एहसास
इतना है दुःख दाई
पीछे ही पड़ जाता
यह  है इक सच्चाई।

सब कुछ  लगता दूर -दूर सा
ना कोइ अपना
खोय से हम रहते हर दम
टूटा सपना।

बात नहीं यह मेरी तेरी
हम सबकी हे.
दिल को नहीं सुहाती
फिर भी यह अपनी है।

अपनों ने जब दूर किया
तो क्या समझे हम।
इस दुनिया में भूल गए सब
यही दुहाई।

इकला चलना सीखो
तुम न घबराहो
जीत मिलेगी तुमको
बस चलते जाओ। 

डॉक्टर किरण बाला









शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

mushkil he

मुशकिल हे 

बोलते लोगो के बीच 
चुप रहना मुश्किल हे। 

चहचहाते मोहोहोल में 
कुछ न करना जरा मुश्किल है। 

जब सब कहते है 
अपनी -अपनी कहानी 
तो दिल करता है 
कहने को बीती जिंदगानी। 

क्यू न बोलने की दोढ़ में 
कुछ हम भी आगे बड़े 
दिल में कुछ ना रख कर 
जो मन में आएः सब से कहें। 

डॉक्टर किरण बाला 

सोमवार, 2 दिसंबर 2013

New Life

New Life

There are blue baloons
There are blinking lights
Telling the world that a baby boy has arrived!

Neighbors wonder
what is the occasion
passers by look at the lights
why on.

There is happiness for the couple
blessed with new life.
and blessed is the little one
who got a lovely dear bhai!

Grand parents are bubbling with pleasure
And are making all preparations for the great occasion.

Dr Kiran bala
It is all for the family