बहुत से लोग
बहुत सा शोर
लेकिन मन तुम्हारा कही और।
अजीब सा सन्नाटा हे।
उलझन हे बहुत,
कुछ न कहने की
पहचान से रूबरू होने की,
ललक हे बहुत।
लगता हे जीवन की
परच्चईया,
पीछे मुड कर हमें देख रही हे
आसपास की जिन्दादिली
कहती हे एक कहानी।
घूर- घूर कर उलाहना
दे जाती हे अपनी ज़ुबानी।
कही तो चलो
कुछ तो करो
गुजर रहा हे वक्त
shithilta se tum ubharo
डॉ किरण बाला
सोमवार, 12 अक्टूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें