शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

जीवन की सच्चाई 65

'जीवन की सच्चाई'

वक्त वक्त की बात हे
इक दिन सब का होय
यह तो चक्र अजीब हे
चलता एक ही और
चाहे कुछ भी सोच लो
बदले कभी न पोर
जब तक मीठा स्वाद हे
कड़वाहट हे दूर
सपनो में उलझे रहे
भूले पीड शरीर
हम लाये कुछ साथ न
न जाना कुछ साथ
संचित जो भी हे किया
उसका न संताप
करनी भरनी हे यहाँ
ध्यान करो जो काम
अच्छा बुरा जो जांचना
लेके प्रभु का नाम

डॉ किरण बाला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें