शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

बसंती फूल 70

'बसंती फूल'

निर्जीव वस्तुओ के बीच,
लगे हे, कुछ फूलो के पोधे .

वो बड़ते हे धीरे धीरे।
एक दिन उनकी कोमल तह्नेयो में
लाद जाते हे बसंती फूल .
तब सब और महक
फूलो की
फेलती हे इस तरेह
जैसे जीवन में आती हे
खुशियो की बहार ।

डॉ किरण बाला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें