मंगलवार, 15 सितंबर 2009

न लाचारी न बीमारी

'न लाचारी न बीमारी '

प्यारे अपने छोटे बच्चे
सबको अच्छे लगते
दिल करता हे चूम ले उनको
बहुत ही प्यारे लगते ।

मुश्किल कितनी भी सह लेते
उन पर आंच न आने देते .

लेकिन इसका मतलब यह न
वो भी करेगे तुम को प्यार
क्षीण हुई इस काया का
कभी करेगे वो भी ख़याल ।

शक्ती का जब संग न होगा
प्यार भरी इस दुनिया में
क्या वो तुमको दे पायेगे
जो सब तुमने उनको दिया

इसी लिए कहते हे हम सब
छोटा जीवन चलती काया ।

भूले बिसरे कल के फिकरे
न लाचारी न बीमारी .

डॉ किरण बाला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें